सजंय ठाकुर//दैनिक हिमाचल न्यूज//घुमारवीं
जिला बिलासपुर के अंतर्गत राजकीय बाल उच्च विद्यालय घुमारवीं के प्रांगण में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बेबी शो और वरिष्ठ नागरिकों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद घुमारवीं की अध्यक्षा रीता सहगल रहीं, जबकि उपमंडल अधिकारी गौरव चौधरी और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश जसवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में 2 से 3 वर्ष की आयु वर्ग में सार्थक ने पहला स्थान प्राप्त किया, निकुंज द्वितीय स्थान पर और आयशा तृतीय स्थान पर रही। 3 से 4 वर्ष की आयु वर्ग में दिव्यांशी ने पहला स्थान प्राप्त किया, सायरा दूसरे स्थान पर और सिदत तीसरे स्थान पर रहे। दिव्यांशी ने कार्यक्रम में योग की सुंदर प्रस्तुति भी दी।

वरिष्ठ नागरिकों की 60 से 80 वर्ष की आयु वर्ग में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें नंदलाल पहले स्थान पर, मलिका देवी दूसरे स्थान पर और सागरी देवी तीसरे स्थान पर रहीं। 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयोजकों द्वारा शॉल, टोपी और सांत्वना पुरस्कार भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान प्राजंलि आईटीआई पट्टा के विद्यार्थियों ने एड्स पर, संख्यान आईटीआई घुमारवीं के छात्रों ने नशा उन्मूलन पर प्रस्तुति दी। शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी चांदपुर के छात्रों ने तनाव विषय पर नाटक प्रस्तुत किया और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को उपमंडलाधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

घुमारवीं खंड की आशा कार्यकर्ताओं विमला देवी (हेल्थ वेलनेस सेंटर स्लाहों) को प्रथम और पूनम शर्मा (हेल्थ वेलनेस सेंटर रोहिण) को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दोनों ने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं।

इस अवसर पर सीडीपीओ घुमारवीं रंजना शर्मा, डॉ. अंकिता, डॉ. अजय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, बीपीएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स, आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स भी उपस्थित रहे।


