अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ ने मनाया हिन्दू नववर्ष

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ भारतीय मजदूर संघ ने हिन्दू नववर्ष को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मंढोड़ देवता डवारु को भोग लगाया गया और सभी कर्मचारियों को प्रसाद वितरण किया गया। संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि कलियुग में संगठन की शक्ति सर्वोपरि है और इसलिए एकजुटता बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि हम बंट जाएंगे तो सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। इस अवसर पर कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे मिलकर कार्य करेंगे और उद्योग की उन्नति के लिए तन,मन से मेहनत करेंगे।

कार्यक्रम में 350 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके अलावा कुछ मूलभूत मांगों पर चर्चा हुई, जिनमें पंचिंग,पीएफ,साप्ताहिक अवकाश,बोनस और वार्षिक छुट्टी शामिल हैं। प्रबंधक वर्ग ने इन मांगों को स्वीकार किया है और आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का निराकरण इस माह में हो जाएगा। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए संघ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संघ कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगा। कार्यक्रम में नरेश कुमार,राकेश कुमार,विनोद कुमार,अमरचंद शर्मा,दीप चंद,रोशन लाल,बलवंत कुमार,रुवेश कुमार,गोविन्द बिट्टू,रूपलाल,भुनेश्वर कुमार,टेकचंद और कमलजीत ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page