ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति का आधार होती है, और जब पूर्व छात्र अपने विद्यालयों में योगदान देते हैं, तो वे भविष्य की पीढ़ियों की नींव को मजबूत करते हैं। इसी सोच के साथ 2023 के राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हेमराज, जो वर्तमान में जीएसएसएस हिमरी कोटखाई में अंग्रेजी व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं, ने अपने पूर्व विद्यालय जीएमएसएसएस हालोग धामी को ₹5100 की राशि दान की।

विद्यालय के विकास हेतु किया गया यह सराहनीय योगदान प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, नायब तहसीलदार राकेश, एसएमसी अध्यक्ष विजय कुमार और अधीक्षक रमेश ठाकुर की उपस्थिति में दिया गया।
हेमराज ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा केवल विद्यालयों और शिक्षकों की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने पूर्व छात्रों से अपील की कि वे आगे आएं और विद्यालयों के बुनियादी ढांचे, संसाधनों और विद्यार्थियों के लिए सीखने के अवसरों को बेहतर बनाने में सहायता करें।
उन्होंने कहा कि विद्यालय हमारे जीवन को आकार देते हैं, और हमें भी अपने स्तर पर इन्हें सहयोग देना चाहिए। छोटी-छोटी मदद भी किसी विद्यार्थी की शिक्षा में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।





