ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की की ईशा ठाकुर ने नई दिल्ली में आयोजित परम नेतृत्व विद्यालय (स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप – SOUL) सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया। ईशा पूरे देश से चुने गए 200 विशेष प्रतिनिधियों में शामिल थीं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेने का अवसर मिला।

इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री ने किया। सम्मेलन में खेल, राजनीति, कानून, व्यापार और प्रशासन से जुड़ी प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया और नेतृत्व क्षमता, सफलता तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के विषयों पर विचार व्यक्त किए।
ईशा ठाकुर ने इस अवसर के लिए भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा सम्मेलन के आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और भविष्य निर्माण के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

गौरतलब है कि ईशा ठाकुर सोलन जिले से इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में चयनित होने वाली एकमात्र प्रतिभागी हैं। उनकी इस उपलब्धि से अर्की सहित पूरे हिमाचल में उत्साह का माहौल है।



इसके अलावा, ईशा ठाकुर ने हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद में भी भाग लिया था, जहां वह हिमाचल प्रदेश से एकमात्र महिला वक्ता के रूप में चयनित हुईं। इस मंच पर उन्होंने युवा नेतृत्व, महिला सशक्तिकरण और राजनीति में युवाओं की भूमिका पर प्रभावी भाषण दिया, जिसे सराहा गया।

इस अवसर पर ईशा ठाकुर ने “भारतीय संस्कृति या पश्चिमी चमक-दमक: भारतीय युवाओं का द्वंद्व” विषय पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने युवाओं के सामने आने वाली सांस्कृतिक और आधुनिक प्रभावों की चुनौतियों पर चर्चा की और संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
