
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें नवीं से बाहरवीं कक्षा के बच्चों को भारतीय सेना में कैरियर गाइडेंस दिया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रथम वाहिनी एनसीसी सोलन से हवलदार तसवीर मलिक ने शिरकत की और विद्यार्थियों को सेना के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

उन्होंने सेना में भर्ती के नियमों और अग्निवीर योजना के तहत सेना में सेवाएं देने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में भी बताया। हवलदार तसवीर मलिक ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि विज्ञान संकाय के विद्यार्थी सेना में सीधे तौर पर अफ़सर कैसे बन सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे कहा कि यदि हम अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं और उसके लिए नियमित तौर पर स्टडी करते हैं,तो किसी भी प्रकार की कोचिंग की आवश्यकता नहीं होती।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को प्रवक्ता जीव विज्ञान नीलम शुक्ला के द्वारा कृमि नाशक दवाई एलबेंडाजोल भी दी गई। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी सुमन बट्टू, अनिता कौंडल,ईको क्लब प्रभारी रुचि गुप्ता,प्रवक्ता इतिहास मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा उपस्थित रहे।







