
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत दसेरनवाला वार्ड नंबर 3 में आज से नई उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) का संचालन शुरू हो गया है। इससे पहले ग्रामीणों को राशन लेने के लिए भराड़ीघाट जाना पड़ता था,लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी।

डिपो धारक अनुप्रिया द्वारा संचालित इस उचित मूल्य की दुकान से 1100 से अधिक ग्रामीणों और 300 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। यह पहल लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है,जिससे उन्हें राशन लेने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।








