
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़: बागा पुलिस ने बेरल में विगत दिनों पाईपे चोरी के मामले में चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक आठ फरवरी को बागा पुलिस थाना में बेरल स्थित एक स्टोर से 65 एमएम की 04 पाईपे चोरी हो गईं। चोरी हुई पाइपों की कीमत लगभग 15,600 रुपये है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और 18 फरवरी को आरोपी लेख राम पुत्र गुसाऊ राम निवासी गांव बेरल 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अर्की न्यायालय में पेश किया गया,जहां उसे दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होने कहा कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल की जा रही है।








