अर्की स्थित समोती गांव के एक व्यक्ति के घर से बरामद हुआ बारहसिंगा का दस किलो मांस,पुलिस कर रही छानबीन ।

ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़

पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार उपमण्डल की ग्राम पंचायत चम्यावल के समोती गांव के एक व्यक्ति राजेन्द्र पुत्र सुखराम ने घर पर फ्रिज में दस किलो मांस को रखा हुआ था । जिसकी सूचना पुलिस को मिली ।

प्रतीकात्मक फोटो

पुलिस ने आरोपी के घर से बंदूक व मांस बरामद कर लिया है । बताया जा रहा है कि विगत दिनों कुछ शिकारियों ने एक बारहसिंगा को गोली मार दी थी । जिसका कुछ मांस राजेन्द्र ने अपने घर में रखा था । पुलिस अन्य शिकारियों की तलाश कर रही है इसके साथ ही बारहसिंगा की खाल ओर सींग का भी पता लगाया का रहा है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंगग में कहा कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page