
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय माध्यमिक पाठशाला सेरा में विद्यार्थियों द्वारा आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। विज्ञान अध्यापिका ज्योति महाजन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मकता और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की आर्ट एंड क्राफ्ट सामग्री प्रदर्शित की गई। इसमें चित्रकला,मूर्तिकला,कागज़ की कला और अन्य प्रकार की कलाएं शामिल थीं।

पाठशाला के प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाई गई सुंदर और आकर्षक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया। इन कलाकृतियों में विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और रचनात्मकता का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। इस मौके पर पाठशाला के प्रभारी सुनील कुमार,विज्ञान अध्यापिका ज्योति महाजन,दिनेश कुमार और दीक्षा शर्मा उपस्थित रहे।







