
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-अर्की,ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई एलआईसी बीमा सखी योजना के विशेष भर्ती अभियान का आयोजन भारतीय बीमा जीवन बीमा निगम की शाखा अर्की में 8 फरव शनिवार को नो से दो बजे तक किया जा रहा है। शाखा अर्की के ब्रांच मैनेजर कैलाश शर्मा तथा विकास अधिकारी मोनिका शर्मा व रिश्व दत्ता के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित इस भर्ती अभियान में दाड़लाघाट,कुनिहार उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों से चार-चार बीमा सखियों का चयन किया जाएगा। बीमा सखी योजना के इन महिलाओं को पहले साल हर महीने 7000 व दूसरे साल हर महीने 6000 और तीसरे साल में 5000 हर महीने दिए जाएंगे।

इस स्टाइपंड की पात्रता के लिए बीमा सखी अभिकर्ता को तीन वर्ष तक मिनिमम व्यवसाय की शर्ते भी लागू रहेगी तथा इस व्यवसाय पर उन्हें स्टाइपेंड के साथ साथ कमीशन मिलेगा। एलआईसी बीमा सखी अभिकर्ता बनने के लिए 18 से 70 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं,जो अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखती हैं। एलआईसी बीमा सखी अभिकर्ता एक बहुत ही उज्जवल कैरियर है। जिनका मुख्य कार्य सभी योग्य व्यक्तियों को बीमा एवं वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध करवाना है। इसके लिए बीमा सखी अभिकर्ता को पारिश्रमिक के रूप में आकर्षक कमीशन मिलता है तथा जब तक पॉलिसी चलती है,बीमा सखी अभिकर्ता को लगातार आजीवन कमीशन मिलता रहता है।

निगम बढ़िया कार्य करने वाली बीमा सखी अभिकर्ताओं को विभिन्न क्लब सदस्यताओं से सम्मानित करके ब्याजमुक्त कार,दो पहिया वाहन ऋण,कम्पयूटर व अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाती है। इस कार्य में बीमा सखी अभिकर्ता अपनी मेहनत से आठ-दस हजार से लेकर एक लाख रुपया प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। इच्छुक अभ्यथी अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्रों की तीन-तीन फोटो स्टेट कॉपियां, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स 710 नकद पंजीकरण फीस व एग्जाम फीस व आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटो प्रतियों के साथ एलआईसी आफिस अर्की में आठ फरवरी शनिवार को आयोजित विशेष भर्ती अभियान में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। वहीं अधिक जानकारी के लिए शाखा अर्की के मोबाइल 80599-80501,80914-48289 व 62836-02141 से संपर्क कर सकते हैं।






