ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत खनलग में आयोजित बिट्टू मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का समापन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संयोजक ललित चौहान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला ब्रदर्स इलेवन भलेड (सूरजपुर) और पाहल इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें भलेड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
पाहल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए, जिसे भलेड की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और विजेता बनी।
समापन समारोह में विजेता टीम को ₹51,000 नकद पुरस्कार व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹25,000 व ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें भलेड इलेवन के भीम सिंह को बेस्ट बैट्समैन, देवेंद्र शर्मा को बेस्ट बॉलर और पाहल इलेवन के कृष्ण कुमार को बेस्ट कीपर चुना गया।
मुख्य अतिथि दीपक कंवर ने विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई दी और युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी देते हैं। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को ₹51,000 की धनराशि प्रदान की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए अपना सहयोग जारी रखने की बात कही। आयोजन समिति के संयोजक ललित चौहान ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता व उपविजेता टीमों के लिए ट्रॉफियां भी मुख्यातिथि द्वारा ही प्रायोजित की गई थीं।
इस मौके पर दिनेश चौहान, चमन चौहान, मेदराम, जगतराम, ओम प्रकाश, संजय, लक्की, ताराचंद, अजय, गौरव, प्रवीण, पंकज, नंदलाल, हेमराज, राजेश सहित पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति व युवा उपस्थित रहे।