विधायक संजय अवस्थी ने पीएचसी बागा के मसले को बड़ी शिद्दत से विधानसभा के पटल पर रखा।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-राजेश/आशीष गुप्ता,(दाड़लाघाट) अर्की विधानसभा क्षेत्र के बागा करोग में हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा मिलने के बाद इस पर भाजपा के स्थानीय नेताओं द्वारा श्रेय लेने पर कांग्रेस के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।इस तरह दोनों पार्टियों में अब राजनीति होनी शुरू हो गई है।जिसको लेकर पहले भाजपा नेताओं ने इसका श्रेय लेने की कोशिश की।अब प्रेस के नाम जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस समर्थित मांगल के पूर्व प्रधान दीपचंद शर्मा,उप प्रधान श्याम लाल चौहान,बागा करोग पंचायत की प्रधान सुरेंद्रा पंवर,बागा (करोग),मांगल एवं बेरल पंचायत की पंचायत समिति सदस्य वनीता चौहान,पूर्व मांगल पंचायत के प्रधान एवं बीडीसी सदस्य दीप लाल चौहान,समाजसेवक हरिराम ठाकुर,मांगल पंचायत के पूर्व उपप्रधान नत्थू राम चौहान,बेरल पंचायत के पूर्व प्रधान श्याम लाल शांडिल,युवक मंडल बागा के प्रधान मस्त राम चौहान सहित मांगल पंचायत के समस्त पूर्व वार्ड सदस्य,बागा करोग पंचायत के समस्त वार्ड सदस्यों ने बागा में पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नोटिफिकेशन का श्रेय अर्की के वर्तमान विधायक संजय अवस्थी व पूर्व में मुख्यमंत्री व विधायक रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के सहयोग पर उनके द्वारा किए गए प्रयासों को दिया है।मांगल,बेरल व बागा पंचायत के कांग्रेस समर्थित लोगों का कहना है कि कुछ भाजपा नेता बिना किसी मेहनत के पीएचसी का श्रेय लेने में आगे आ रहे हैैं।उन्होंने कहा कि पीएचसी बागा को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा खोला गया था।वर्ष 2018 में बीजेपी की सरकार आने के बाद इस सीएचसी में डेपुटेशन के ऊपर डॉक्टर तैनात किए गए।बाद में दिसम्बर 2020 में इस पीएचसी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा डिनोटिफाइ कर दिया गया कि यह अभी तक नोटिफिकेशन फंक्शनल नहीं हुई है।जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक वीरभद्र सिंह के निधन के बाद जब संजय अवस्थी जीत कर अर्की के विधायक बने तो उन्होंने इस मसले को बड़ी शिद्दत से विधानसभा के पटल पर रखा।उन्होंने कहा कि विधायक के दबाव व हाईकोर्ट में चल रहे मामले को लेकर सरकार ने पहले से ओपन हुई पीएचसी बागा की नोटिफिकेशन को फिर से हाल ही वर्तमान सरकार की कैबिनेट की बैठक में नोटिफाइड कर दिया।उन्होंने कहा कि अब भाजपा के कुछ नेता पीएचसी का श्रेय लेने हेतु अग्रिम पंक्ति में खड़े हो गए हैं जो बिल्कुल हास्यास्पद है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page