ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-हमीरपुर में भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ हिमाचल के द्वारा आयोजित प्रदेश के पूर्व कर्मचारियों के विभिन संगठनों के राज्य स्तरीय नेताओं व पेंशनर्ज संघों की एक सयुक्त बैठक हुई।जिसमें प्रदेश के 10 ज़िलों से विभिन संगठनों के 200 प्रतिनिधियो ने भाग लिया।सभी वक्ताओं ने सरकार से पैंशनरो की प्रमुख मागो जो संघ ने 4 जनवरी को मुख्यमंत्री से बैठक में रखी उन्हें शीघ्र पूरा किये जाने को कहा।सर्वसम्मति से सभी विभिन संघो नेताओ की एक राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया,जिसमें इंदर पाल शर्मा को समिति का संयोजक बनाया गया व हिमाचल पैंशनर फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष हिमत राम को सह संयोजक,भारतीय मजदूर संघ व श्रमिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक पुरोहित,एन.जी,के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा को मुख्य सलाहकार,एन.जी.ओ.के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह भरमौरीया को इसका सचिव,पथ परिवहन सेवा निवृत्त कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पूरी,विद्युत परिसद संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवराज शर्मा,शिक्षक संघ से सुभाष पठानिया,एन.जी.ओ के पूर्व महासचिव एम.आर,संगरोली,लोक निर्माण संघ के रमेश भंडारी व पथ परिवहन समस्या समाधान संघ के सह सयोजक गुलाब सिंह,होशियार सिंह को सदस्य सदस्य बनाया गया।यह समिति सरकार को सौपे गये तथा 4 जनवरी को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से हई बैठक में लिये व सरकार द्वारा संघ को दीये गये आश्वाशन को शीघ्र पूरा करवाने व इस पर आगामी निर्णय लेगी।