
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने अर्की विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सेवड़ा चंडी के ऐतिहासिक पौराणिक स्थल हरंसग धार के हरंसग देवता के मंदिर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने देवता के मंदिर में शीश नवाया और हरंसग मंदिर की कमेटी के सलाहकार बाबूराम शर्मा और कान्ह चंद द्वारा शाल टोपी पहनाकर स्वागत किया गया।

संजय अवस्थी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेले और पौराणिक देव परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखना हम सब नागरिकों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हरंसग धार पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थान है और इसके विकास के लिए हिमाचल पर्यटन विभाग ने साढ़े सोलह लाख रुपए की राशि जारी की है। संजय अवस्थी ने हरंसग मंदिर की सराय की मुरम्मत के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की और पकौटी से भनालग तक की सड़क की औपचारिकता पूरी करने पर पूरा बजट देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समाधान हेतु आदेश जारी किए। इस अवसर पर बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर,सभा उपप्रधान ऋषिराज गांधी,ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के उप प्रधान तुलसीराम,ब्लाक कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर,सेवड़ा चंडी के पूर्व उप प्रधान जय शर्मा,कृष्ण चंद महाजन,नेहरू,जगदीश शर्मा,लेखराज,बाबूराम शर्मा,हेमंत,ईश्वर शर्मा मौजूद रहे।







