ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिन्दू जागृति मंच अर्की के सौजन्य से सिविल अस्पताल अर्की में मंच के अध्यक्ष नवीन गुप्ता की अध्यक्षता में अस्पताल में आने वाले रोगियों के परिजनों और अन्य सहायकों की सुविधा हेतु 15 प्लास्टिक के स्टूल भेंट किए गए। इस अवसर पर बीएमओ अर्की और चिकित्सा अधिकारी प्रदीप शर्मा को यह स्टूल सौंपे गए।
नवीन गुप्ता ने कहा कि हिन्दू जागृति मंच का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग की सहायता करना और स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तम बनाने में योगदान देना है। मंच सदैव सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता रहेगा।
इस अवसर पर हिन्दू जागृति मंच के संरक्षक हेमंत शर्मा, महासचिव योगेश वर्मा, पविंदर, संदीप गुप्ता, हितेश गुप्ता, मनोज डोगरा और फाल्गुन भारद्वाज सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
मंच के सदस्यों ने बताया कि यह पहल अस्पताल में आने वाले रोगियों के परिजनों और अन्य सहायकों की सुविधा के लिए की गई है, ताकि उन्हें बैठने में कोई असुविधा न हो। अस्पताल प्रशासन ने हिन्दू जागृति मंच की इस सामाजिक पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की आशा व्यक्त की।