ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ में आयोजित एक दिवसीय मेगा कैंप चयन प्रक्रिया में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की के दो छात्रों, मोहित चौहान और नितिन, का चयन मेगा कैंप के लिए हुआ। इस चयन प्रक्रिया में जिला सोलन की 74 एनएसएस यूनिट से 296 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
चयन प्रक्रिया में परेड, गायन, नृत्य और अन्य कठिन चरण शामिल थे, जिसमें इन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब यह छात्र मेगा कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम और कार्यक्रम अधिकारी इंदर सिंह ने दोनों छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनकी आगामी चयन प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएं दीं।