ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। धुन्दन विद्यालय पहुंचने पर मुख्य अतिथि सरताज सिंह राठौर का स्कूल स्टाफ व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सरताज सिंह राठौर के द्वारा
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
इसके बाद विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति दी। मंच संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल और जागृति कपिल ने किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की जिसमे मुख्यतः एकल गीत,शास्त्रीय गायन,नाटी,लोक नृत्य,गिद्धा,हरियाणवी नृत्य,पंजाबी नृत्य,राजस्थानी नृत्य आदि लोक गीतों ने समां बांध दिया। हिना के द्वारा गाया गया गाना चांदनिया राता रा नजारा सभी को खूब भाया और खूब तालियां बटोरी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से पहले विद्यालय के उपप्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान साल भर की गतिविधियों की झलकियां भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है। उन्होंने छात्रों से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
इसके बाद विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। छात्रों को उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस समारोह में विद्यालय के करीब 450 से अधिक छात्र छात्राओं उनके अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में अध्ययन के क्षेत्र में विभिन्न कक्षाओं एवं संकायों के छात्रों को विभिन्न अंतरसदनीय प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में सोनाक्षी रघुवंशी,करिशिव कपिल,परिधि,स्नेहा,सिद्धार्थ भारद्वाज,मनीष कुमार,पूर्णिमा शर्मा,भूमिका,जानवी,संगम,कपिल,भुवनेश्वर,हर्षिता,हिमाक्षी रघुवंशी,अंजलि सहगल,सिमरन वर्मा,निकिता,ममता,गौरव शर्मा,निखिल,इशिता,पलक ठाकुर,साक्षी शर्मा,पंकज चंदेल,स्वाति गौतम,स्नेहा,मुस्कान ठाकुर,स्नेहा सोनी,दिया ठाकुर,तुषार वर्मा,पूजा सूर्या,मोहित सहगल,तमन्ना तनवी शर्मा,नम्रता भारद्वाज,सांस्कृतिक गतिविधियों में सोनाक्षी,इशिता,भूमिका,स्नेहा,सृष्टि,अनुराधा,ज्योति ठाकुर,रक्षा देवी,चेतना शर्मा,इशिका पंवर,कशिश ठाकुर,रिया, दिव्या,पूजा,प्रीति,स्नेहा कपिल,अंजलि सहगल,हिना वर्मा,प्रियंका,उद्धव,संगम कपिल,दीक्षांत,खेलकूद में यमन ठाकुर,कनिष्क पंवर,सुजल,अभिषेक,करण,विवेक,मोहम्मद अमर,ध्रुव गौतम,कुणाल शर्मा,देशराज,सिद्धांत वर्मा,पारुल,प्रणव,यश त्यागी,विवेक कुमार सहित अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर नवाजा गया।