ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की
भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के क्षेत्रीय केंद्र सी.सी.आर.टी .उदयपुर से 21 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी में कार्यरत गणित प्रवक्ता दिलीप चौहान ने अपने विचार स्कूल के विद्यार्थियों व सदस्यों के साथ साझा किये ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित इस कार्यशाला में 6 अध्यापकों ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। प्रशिक्षण में सिखाया गया कि किस तरह से हर अध्यापक अपने विषय को देश की संस्कृति और विरासत से जोड़कर पढ़ाई को रोचक बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रयोगात्मक पांच दिनों की गतिविधिया करवाई गई जिसमें मिट्टी बर्तन, शिल्प कला, मंडाना रंगोली ,पतंग व बेकार पडी वस्तुओं से सजावटी चीजें किस तरह से बनाई जा सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान दो दिनों का शैक्षणिक भ्रमण भी रहा जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों,मंदिर, संग्रहालय व ऐतिहासिक स्थलों जैसे की मोती मगरी, एकलिंजी मंदिर, चेतक समाधि ,हल्दीघाटी आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने सी .सी.आर.टी .प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर से दी गई शिक्षण सामग्री को प्राप्त किया और सभी विद्यार्थियों को इसका महत्व बताया ।आने वाले दिनों में अपनी धरोहर व संस्कृति को बचाए रखने हेतु विद्यालय मे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।