ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के माँजू गांव में दो दिवसीय बाल दिवस मेला धूमधाम से सम्पन्न हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की स्मृति में आयोजित इस मेले का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप ने किया। उनके साथ अर्की नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
पहले दिन खेल आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश ठाकुर थे, जिन्होंने खिलाड़ियों और स्थानीय निवासियों को मेले की बधाई दी और मेला कमेटी को 5100 रुपये का योगदान दिया। सांस्कृतिक संध्या में बीडीओ कुनिहार कंवर तनमय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उनके साथ प्रधान परिषद कुनिहार ब्लॉक के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद थे। बीडीओ कंवर तनमय ने अपने संबोधन में मेले की आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति और परंपराएं सजीव रहती हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को और रोचक बना दिया।
दूसरे दिन के मुख्य अतिथि जिलाधीश मनमोहन शर्मा रहे। उन्होंने सबसे पहले चाचा नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मेला कमेटी द्वारा उन्हें मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में जिलाधीश ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखते हैं।
कबड्डी का फाइनल मुकाबला नमहोल और बद्दी के बीच हुआ, जिसमें नमहोल विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीम को समाजसेवी संतोष सिंह छेत्री द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता टीम को 11,000 रुपये और मूमेंटो, जबकि उपविजेता टीम को 7,100 रुपये और मूमेंटो प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान नरेंद्र पंवर, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, स्थानीय पंचायत के उप प्रधान तिलकराज शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन शर्मा, डॉक्टर संतलाल शर्मा, अश्वनी पाठक, ताराचंद शर्मा, संतोष सिंह छेत्री, भूपाल सिंह छेत्री, जितेंद्र शर्मा, सुशील पाठक,ज्ञानचंद चौहान,मेहर चंद चौहान, लक्ष्मीचंद,नरेश शर्मा, बाबूराम शर्मा, रमेश भार्गव,मस्तराम पंवर,चंद्रप्रकाश चौहान, उदय सिंह,अजय सिंह,चमन, हेमंत पाठक,महेंद्र चौहान, राजेन्द्र चौहान,प्रेमचंद,पंकज चौहान मेला कमेटी के
प्रधान लोकेंद्र सिंह,सचिव जय सिंह,समाज सेवी वेदप्रकाश चौहान,गोपाल स्वरूप पाठक,पवन शर्मा,हेमराज शर्मा, रवि शर्मा ,राजेन्द्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।