ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के पजीणा गांव के युवा ऑलराउंडर प्रवीण ठाकुर ने प्रो-कबड्डी लीग-24 में बेंगाल वारियर्स की ओर से खेलते हुए हरियाणा के विरुद्ध बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रवीण ने अपनी कुशलता और दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 102 अंक हासिल किए, जिसमें चार महत्वपूर्ण टैकल शामिल थे। उनकी इस उत्कृष्ट परफॉर्मेंस ने बेंगाल वारियर्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रवीण ठाकुर की उत्कृष्टता केवल मैदान तक ही सीमित नहीं रही; उन्हें ड्रीम-11 की ड्रीम टीम में कप्तान के रूप में भी चुना गया, जो उनकी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रमाण है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल पजीणा गांव और अर्की क्षेत्र बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी का माहौल है। प्रवीण की सफलता ने गांव और जिले का नाम गर्व से ऊँचा किया है।
प्रवीण की इस सफलता में उनके गुरु भास्करानंद ठाकुर का विशेष योगदान है, जिन्होंने चंडी स्थित पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उन्हें कबड्डी की बारीकियां सिखाईं। इसके साथ ही, खेलो इंडिया सेंटर, राजपुरा के कोच संजीव ठाकुर की ट्रेनिंग ने भी उनके खेल को और निखारा।
प्रवीण की इस सफलता पर उनके माता-पिता जयराम ठाकुर और हेमलता ठाकुर, उनके भाई दिनेश ठाकुर ,ग्राम पंचायत कश्लोग के पूर्व प्रधान वेद ठाकुर और समाजसेवी परमिंदर ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रवीण ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। युवाओं के लिए प्रवीण एक आदर्श बन गए हैं। प्रवीण ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता और मित्रों को देते हुए युवाओं को खेल के प्रति समर्पित रहने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।