ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में दिवाली के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए अंतरसदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए थीम इको फ्रेंडली दिवाली रखा गया था। छात्र एवं छात्राओं ने अति सुंदर रंगोली बनाकर इको फ्रेंडली दिवाली का संदेश दिया। इस अंतरसदनीय प्रतियोगिता के लिए प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर,डीपीई प्रदीप गौतम व शिवानी पाठक निर्णायक की भूमिका में रहे।
इससे पूर्व प्रातः कालीन सभा में प्रधानाचार्य रेखा राठौर द्वारा विद्यार्थियों को दिवाली व दिवाली के साथ मनाए जाने वाले त्योहार धनतेरस,गोवर्धन पूजा व भैया दूज के महत्व के बारे में बताया गया। इस अंतरसदनीय रंगोली प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में भगत सिंह सदन से प्रिया,सुमन व खुशबू ने प्रथम स्थान,सुभाष सदन से वंदना,रीना व भवानी ने द्वितीय स्थान तथा रानी लक्ष्मीबाई सदन से बबली,जन्नत व दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में भगत सिंह सदन से अमन,निखिल व नमन ने प्रथम स्थान,सुभाष सदन से रोहित,उपेंद्र व भूपेंद्र ने द्वितीय स्थान तथा रानी लक्ष्मीबाई सदन से पुनीत,चेतन व शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली को सराहा तथा विद्यार्थियों को दिवाली के अवसर पर अपने घरों में भी सुंदर रंगोली बनाकर व दिये जलाकर प्रदूषण रहित दीवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार व विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से मिष्ठान भी वितरित किया गया। इस अवसर पर दीपक ठाकुर,लेख राम ठाकुर,मनोज मिश्रा,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,जगदीश चंद,नवीश कुमार,जगदीश,सौरभ शर्मा,शिवानी पाठक,प्रेम लाल, प्रेमी देवी,वीना देवी,बबीता ठाकुर,रोमिला ठाकुर भी उपस्थित रहे।