ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में विश्व एड्स दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में कोरोना नियमों का पालन करते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान हेमराज ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी छात्रों को एड्स जैसी लाइलाज बीमारी के कारण,लक्षण एवं बचाव की जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर प्रवक्ता अर्थशास्त्र प्रकाश बट्टू ने सभी छात्रों को नैतिकता का पालन करते हुए आचरण करने का आह्वान किया।प्रधानाचार्य प्रेमलाल नेगी ने भी उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को इस घातक बीमारी के विश्वव्यापी प्रभावों की जानकारी दी।प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने सभी छात्रों से आह्वान किया कि सभी छात्र जाकरूक हो कर इस बीमारी से बचाव के लिए समाज में जागरूकता पैदा कर राष्ट्र हित में सहयोग करें।उन्होंने छात्रों को कोरोना वायरस महामारी के समय सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से करने और दुर्व्यसनों से दूर रहने का आह्वान भी किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।