ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय हनुमान बड़ोग के साथ मिलकर बाल मेले का आयोजन किया। आयोजन में मानन गांव से सेवानिवृत्ति वरिष्ठ प्रबंधक जेडी शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बाल मेले में संगम पाठशालाओं काकड़ा,कोटला और पथेड़ के विद्यार्थियों सहित अध्यापकों ने भी भाग लिया।
मेले में विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर मेले को मनोरंजक बना दिया। इस आयोजन में नृत्य प्रतियोगिता,समूह गान,समूह नृत्य,फेस पेंटिंग,एकल गीत,एकल नृत्य,संगीत कुर्सी दौड़,जलेबी दौड़ इत्यादि गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। केंद्रीय मुख्य शिक्षक रामचंद्र चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और आए हुए सभी अतिथियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। काकड़ा विद्यालय के अध्यापक श्याम लाल गौतम ने मंच संचालन कर गतिविधियों का आयोजन कुशलता पूर्वक करवाया। आयोजन के अंत में प्रतिभागियों को इनाम वितरण मुख्य अतिथि ने किया। सीएचटी रामचंद्र चंदेल ने उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से सहायता राशि प्रदान की।
उच्च विद्यालय के मुख्य अध्यापक पीसी बट्टू ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बाल मेले का स्वरुप व इसकी प्रासंगिकता पर बल दिया। सभी छोटे विद्यार्थियो ने इस आयोजन में भाग लेकर इस आयोजन को रोचक बना दिया। उन्होंने बताया कि इस स्तर पर चयनित छात्र एवं छात्राएं कलस्टर स्तर के बाल मेले में अपने-अपने क्लस्टर की आगामी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर एसएमसी के सदस्यों सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भाग लिया।