ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने प्राणायाम और सूर्य नमस्कार के साथ योगाभ्यास किया, जिससे उनके दिन की सकारात्मक शुरुआत हुई। शिविर के निरीक्षण अधिकारियों ने किट लेआउट का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के अनुशासन और तैयारी की सराहना की।
इसके बाद श्रमदान गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों ने योजना के अनुसार विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और अन्य कार्यों को पूरा किया।
बौद्धिक सत्र में विषय विशेषज्ञ राकेश गौतम ने स्वास्थ्य जागरूकता पर एक प्रभावी सत्र आयोजित किया, जिसमें उन्होंने संक्रमण से होने वाली बीमारियों और उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। विशेष रूप से संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस सत्र में कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर और तारिका शर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
शिविर में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और अनुशासन ने इस दिन को सफल बनाया।