ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग को समाजसेवी और स्थानीय वार्ड सदस्य श्याम लाल चौधरी ने औपचारिक रूप से गोद लिया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल हिमाचल प्रदेश सरकार के स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत की गई, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना और स्थानीय समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि चौधरी पहले से ही विद्यालय के विकास कार्यों में सक्रिय रहे हैं और उनका इस स्कूल से गहरा जुड़ाव है। विद्यालय की बेहतरी के लिए उनका लगातार सहयोग रहा है, और अब इसे गोद लेकर उन्होंने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।




