
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन ने छात्रों की जिला स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो में दूसरा स्थान हासिल किया। शारीरिक शिक्षक पूर्णचंद शर्मा ने बताया कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि स्कूल ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 71 स्कूलों के 550 के लगभग छात्रों ने भाग लिया।

बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बच्चों अभिभावकों और पूरे स्कूल स्टाफ को बधाई दी और कहा कि यह स्कूल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और बच्चों की कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल हुआ है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बच्चों ने कड़ी मेहनत की है और विद्यालय धुंदन और अर्की क्षेत्र का नाम रोशन किया है।





