ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने की। कार्यशाला में प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक के कुल 115 शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान तीन सत्रों में विविध विषयों पर चर्चा और प्रैक्टिकल प्रस्तुतियाँ की गईं। पहले सत्र में सिविल अस्पताल अर्की के डॉ. विवेक कौंडल ने प्राथमिक उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आपदा या दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार का क्या महत्व है और किस प्रकार आपातकालीन स्थितियों में घायलों की सहायता की जा सकती है।
दूसरे सत्र में प्रवक्ता ज्योग्राफी रजनीश राणा ने आपदा प्रबंधन की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए क्या रणनीतियाँ अपनाई जा सकती हैं और स्कूल स्तर पर आपदा प्रबंधन की क्या भूमिका होती है।
तीसरे और अंतिम सत्र में अग्निशमन केंद्र अर्की से आये धनीराम और उनकी टीम ने अग्नि सुरक्षा पर एक प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन किया। उन्होंने आग से बचाव के तरीकों और सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में कैसे सही तरीके से निपटा जाए, इसका प्रदर्शन किया। उन्होंने आग बुझाने की तकनीक, नीली फ्लेम पर अंगूठा रखने और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में प्राथमिक खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्की सुमन पाठक और प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ (भूमती) सहित कई अन्य प्रमुख शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना और उन्हें ऐसी परिस्थितियों में त्वरित व प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने के लिए तैयार करना था।
प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने इस सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी ताकि स्कूल स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारी को और सशक्त बनाया जा सके।