ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू के दो होनहार विद्यार्थियों आर्यन महाजन और दीपशिखा ने 10+2 के परीक्षा परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे अर्की क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी कपिल शास्त्री ने बताया कि
आर्यन महाजन ने मार्च 2024 में बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने 500 में से 476 अंक हासिल किए। अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के बल पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के तहत पूरे सोलन जिला में पहला स्थान प्राप्त किया। यह छात्रवृत्ति योजना हिमाचल के 30 श्रेष्ठ छात्रों को प्रदान की जाती है, जिनमें 10 छात्र कला संकाय से होते हैं। आर्यन ने कला संकाय में इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति को हासिल कर अपनी कड़ी मेहनत का प्रमाण दिया है।

वहीं इसी विद्यालय की दीपशिखा ने भी अपनी मेहनत से शानदार प्रदर्शन करते हुए 453 अंक प्राप्त किए। इसके चलते उन्होंने कल्पना चावला उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के तहत अपनी जगह बनाई है। इस योजना के तहत हर साल हिमाचल की 850 छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर 18,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। दीपशिखा की इस सफलता ने उनके भविष्य के लिए एक नई दिशा दी है।
इस अवसर पर दोनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने ही उन्हें यह मुकाम हासिल करने में मदद की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने आर्यन और दीपशिखा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने दोनों विद्यार्थियों को भविष्य में और ऊंचाइयां छूने के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



