ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला ज़िला की सुन्नी तहसील के छोटे से गांव दिशती की कुसुम ने इस वर्ष आकाशवाणी शिमला द्वारा आयोजित लोक संगीत ऑडिशन में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी की लहर है।

कुसुम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी से विज्ञान विषय में 10+2 की परीक्षा पास की थी, जिसमें वह विद्यालय की टॉपर रही थीं। इसके साथ ही, कुसुम पहले भी कई संगीत प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा कर चुकी हैं।
कुसुम को संस्कृत में भी गहरी रुचि है और उन्होंने कई राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिससे उन्हें ‘संस्कृत पुत्री’ के नाम से भी पहचान मिली है। वर्तमान में कुसुम शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं और भविष्य में संगीत की प्रोफेसर बनकर संस्कृत और संगीत की सेवा करने का सपना देख रही हैं।
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कुसुम ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।






Well done girl🩷.
Kusum ko evm inke parivaar ko bahut abhut shubhkamnayen..isi tarah aap aage bdhte rahen.. Humein aap par naaz hai