
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की बैठक कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जय प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में सम्पूर्ण वर्ष के कार्यक्रम का ब्यौरा तैयार किया गया तथा बच्चों को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौक़े पर सभी स्वयंसेवी मौजूद रहे।




