ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की नगर पंचायत के ग्वालिन परिवार ने उपमंडलीय पशु चिकित्सालय अर्की में सेवा के उद्देश्य से छह कुर्सियों का दान किया है।

उपमंडलीय पशु चिकित्सालय अर्की के अनुसार, पशुओं के इलाज के लिए आने वाले पशु प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, ग्वालिन परिवार ने अपनी ओर से यह कुर्सियां दान कीं, जिससे पशु प्रेमियों को बैठने में सुविधा मिल सके। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवराज शर्मा और अन्य स्टाफ ने इस सराहनीय कार्य के लिए ग्वालिन परिवार का आभार व्यक्त किया है। इस दान से न केवल पशु प्रेमियों को सुविधा होगी, बल्कि यह समाज में परोपकार की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।






