ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल की अध्यक्षता में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शारीरिक प्रवक्ता धर्म दत्त ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने की शुरुआत भारत सरकार ने वर्ष 2012 से की थी। राष्ट्रीय खेल दिवस खेल और शारीरिक गतिविधि को सम्मान और बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। कहा कि खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं तथा विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रह सकते हैं।
कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं।इसके साथ खेल हमें अनुशासन संघर्ष और टीम वर्क की भावना सीखते हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा,नीलम शुक्ला,राजेश कुमार,नीलम वर्मा,अनिता बंसल,सुरेंद्र कुमार,संतोष कुमारी,सुमन,अनीता कौंडल,रंजना ठाकुर,नीरज,मदन लाल शर्मा,कुलवंत ठाकुर,विजय कुमार,प्रियंका,संतोष शर्मा,अंजना शर्मा,जागृति कपिल,मुकेश कुमार,विजय कुमार,निर्मला सत्यपाल,निर्मला,हेमंत कुमार मौजूद रहे।