जन्माष्टमी पर्व पर गुलाल के रंगों के बीच निकली शोभा यात्रा में भक्तिमय हुआ दाड़ला शहर

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस त्यौहार में दो स्थानों से भव्य झांकियों का आयोजन किया गया।पहली झांकी शिव मंदिर दाड़लाघाट से स्यार और दूसरी झांकी स्यार से दाड़ला तक भजन कीर्तन तथा गुलाल के रंग बिखेरती हुई निकाली गई। जब दोनों ओर से झांकियों का प्रस्थान हुआ तो दृश्य इतना मनमोहक था कि आने जाने वाले वाहन रूककर झांकियां अपने मोबाइल में कैद करते दिखाई दिए। रामलीला क्लब दाड़ला ने शिव मंदिर दाड़ला तथा यूथ फार्मर क्लब ने स्यार से भव्य शोभा यात्रा निकाली। दोनों ही शोभा यात्राओं में भगवान कृष्ण की लीलाओं तथा शिव भगवान की भव्य तथा आकर्षक झांकियां इस यात्रा की शोभा को चार चांद लगा रही थी। शोभा यात्रा दाड़ला बाजार से एसबीआई बैंक,दाड़ला अंबुजा चौक,बस स्टैंड से होती हुई वापस शिव मंदिर पहुंची।

दाड़ला से धार्मिक युवा क्लब और स्यार से यूथ फार्मर क्लब ने दाड़लाघाट बस स्टैंड पर आकर गुलाल के रंग एक दूसरे पर फैंककर होली खेलन लगे नन्दलाल की कहावत को सार्थक कर दिया। इस अवसर पर दोनों दलों में मौजूद कृष्ण प्रेमियों ने दाड़लाघाट व स्यार बाजार व पीएनबी एटीएम के समीप में मटकियां फोड़ी और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजनों पर नृत्य कर खूब धमाल मचाया। श्री कृष्ण की झांकी के साथ श्रद्धालुओं ने नटखट कान्हा का गुणगान करते हुए श्याम सपनों में आता क्यों नहीं,सांवरिया आजा रे,तेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा भजन पेश किया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page