ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) विद्यालय में प्रवीण ठाकुर को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यापक राकेश रघुवंशी ने बताया कि प्रो कबड्डी में सीजन 11 के लिए बंगाल वारियर्स की टीम में स्थान पाने के बाद प्रवीण ठाकुर अपने विद्यालय में पहुंचे। विद्यालय में सभी विद्यार्थियों व पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से उनका भव्य स्वागत हुआ।
इस अवसर पर प्रवीण ठाकुर ने कहा कि मेरी प्लस टू तक पढ़ाई इसी विद्यालय से हुई है। मेरा बचपन यहीं बीता है। उन्होंने सभी अध्यापकों को याद करते हुए अपनी पुरानी यादें भी ताजा की। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि इस तरह के होनहार विद्यार्थी यहां से निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम,विद्यालय का नाम और उसे छोटे से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर प्रवीण के पिता जयराम ठाकुर,वेद ठाकुर,एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद व पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।