दैनिक हिमाचल न्यूज//कुनिहार: बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन शिवानी ठाकुर ने किया और मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान कृष्ण, राधा रानी, और गोकुल की गोपियों के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में उनके भजनों पर नृत्य किया, जिससे सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों, अध्यापकों, और अभिभावकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
समारोह के अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई। इस मौके पर सभी अध्यापक और छात्र उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।