ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः कालीन सत्र में विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला बनाकर अंतरिक्ष के बारे में संदेश दिया। दसवीं कक्षा के छात्र दिव्यांश और छात्रा यशस्वी ने इस विषय पर अपने विचार विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर प्रभारी पुष्पेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक पीसी बट्टू ने बताया कि आज का दिवस भारतवर्ष के लिए बहुत ही गरिमा पूर्ण दिवस है। पिछले वर्ष आज ही के दिन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग कर पूरे विश्व को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने पर मजबूर कर दिया था। इसरो निरंतर अंतरिक्ष में नई-नई जानकारियां खोजने के लिए लगातार प्रयासरत है।
सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर अपने भविष्य में अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने का सपना पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य अध्यापक रामचंद्र,नरेश कुमार,अंजलि,नरेंद्र,मनोज,पुष्पेंद्र,प्रकाश,धर्मपाल,हेमराज,विनोद कुमार,जयप्रकाश उपस्थित रहे।