ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में मुख्यमंत्री बाल पोष्टिक आहार योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने जानकारी दी कि विद्यालय में छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को फल वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने इस योजना का राज्य स्तर पर शुभारंभ किया है, जिसका उद्देश्य बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना और उन्हें सन्तुलित आहार प्रदान करना है।
इस योजना के तहत अब प्रत्येक बुधवार को विद्यालय में पोष्टिक आहार वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृत शिक्षक कमलकांत, शारीरिक शिक्षक रत्नलाल डीपीई, और पीईटी कामेश्वर ठाकुर भी उपस्थित रहे। सरकार द्वारा छात्र स्वास्थ्य की दिशा में उठाया गया यह कदम सराहनीय है।