ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगू में कार्यकारी प्रधानाचार्य विनोद बंसल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अंबुजा फाउंडेशन दाडलाघाट से स्वास्थ्य कोऑर्डिनेटर आरती गुप्ता व डॉक्टर सत्य प्रकाश गांधी द्वारा बच्चों को स्वस्थ स्वास्थ्य तथा पौष्टिक आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों तथा शुद्ध जल प्रयोग करने बारे भी बच्चों को जागरूक किया गया। विद्यालय के लगभग 170 बच्चों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा,ताराचंद,नीतू देवी,आरती,रवि पठानिया,बंसीलाल,भुवनेश्वर शर्मा,विजय सिंह,धीरज ठाकुर उपस्थित रहे।