
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में मंगलवार को खंड स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान दीपक गजपति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में दस विद्यालयों के बीस मार्गदर्शक अध्यापकों सहित 330 के प्रतिभािगयों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य राजीव गौतम की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर रामलाल शर्मा व देश राज गिल बतौर निर्णायक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने हमारे संविधान के अनुसार संसद में होने वाली कार्यवाही को सब के समक्ष रखा। विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान दीपक गजाति ने बच्चों की इस प्रतिभा को देख कर बहुत प्रभावित हुए और प्रतिभागी छात्रों व छात्राओं को इस प्रतियोगिता के किए बधाई देते हुए मार्गदर्शक अध्यापकों के द्वारा करवाई गई तैयारी को खूब सराहा।
