ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भाजपा महिला मोर्चा अर्की मंडल ने बुधवार को विश्राम गृह में विश्व हथकरघा दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्षा रीना भारद्वाज ने की।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बुनकरों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है जिससे बुनकर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उन्होंने महिला मोर्चा की बहनों से कहा कि वे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का घर-घर प्रचार करें। इस अवसर पर महिला मोर्चा द्वारा क्षेत्र के बुनकरों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, सरस्वती कश्यप, कला ठाकुर, भावना गुप्ता, वंदना गुप्ता व प्रभा भारद्वाज आदि सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद रहीं।





