ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिव मंदिर प्रांगण अर्की बाजार में मुटरु महादेव समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महंत श्री 1008 नागा बाबा श्री प्रेमगिरी जी महाराज के सान्निध्य में जन कल्याण हेतू 10 अगस्त 2024 (शनिवार) को रात्रि 7 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा।

इस भजन संध्या में ध्वनि म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार जोनू लाडला, दीक्षा वर्मा, और मास्टर किशोर भजनों का गुणगान करेंगे। इसके साथ ही जस्सी म्यूजिकल ग्रुप, कालका के कलाकार भी अपने सुरों से इस कार्यक्रम को सुरमयी बनाएंगे। डीके आर्ट ग्रुप, पंचकुला के कलाकारों द्वारा अद्भुत झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। आयोजकों ने क्षेत्र की जनता से इस भजन संध्या में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का सभी लोग लाभ उठा सकें।




