ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक उप प्रधान रोशनलाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में ग्राम पंचायत ग्याणा के गांव के कश्यालु में शीघ्र ही एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच के अलावा रक्त जांच,दवाएं व चश्में इत्यादि मुफ्त वितरित किए जायेंगे। समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने बताया कि समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की के दूरदराज के क्षेत्रों में ऐसे दो चिकित्सा शिविर आयोजितकरती है। कुल मिलाकर यह समिति का 18वां शिविर होगा। बैठक में सर्वसर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वन विभाग के सहयोग से इस माह के मध्य में अर्की के वार्ड न० 2 में पौधारोपण किया जाएगा। इस कार्य के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया जा रहा है। इस अवसर पर देवेंद्र पाल, प्रेम सिहं चौहान, सी०डी०बंसल, डॉ संत लाल शर्मा,
ओम प्रकाश शर्मा व रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे




