ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबरावरी-हरिपुर के अध्यक्ष डीडी कश्यप और महासचिव जयदेव गर्ग ने प्रेस को जारी संयुक्त बयान में कहा है कि पट्टाबरावरी-हरिपुर इकाई का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है और संगठन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 11 अगस्त, 2024 को जनरल हाउस रखा गया है।

डीडी कश्यप ने बताया कि यह जनरल हाउस पट्टाबरावरी पंचायत के सामुदायिक भवन के समीप प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में निश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि हाउस 11 अगस्त, 2024 की प्रातः ग्यारह बजे आरंभ होगा। डीडी कश्यप ने जाड़ली पंचायत, हरिपुर पंचायत, जाबल-झमरोट तथा पट्टाबरावरी पंचायत के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे जनरल हाउस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, ताकि संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन हो सके। साथ ही उन्होंने संगठन की पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे 11 अगस्त की प्रातः पट्टाबरावरी सामुदायिक भवन में पहुंच कर नई कार्यकारिणी के गठन में अपना सहयोग करें।




