ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश सरकार ने पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) ओंकार शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने के लिए कहें।

राज्य में पटवारी और कानूनगो अपनी मांगों के समर्थन में ऑनलाइन काम रोक चुके हैं, जिससे आम जनता को असुविधा हो रही है। सरकार ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कहा है कि इस प्रकार का व्यवहार सीसीएस (आचरण) नियम, 1964 का उल्लंघन है और इसके परिणामस्वरूप कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि पटवारी-कानूनगो अगले दो दिनों में अपने कार्य पर नहीं लौटे तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। सभी डीसी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए सख्त चेतावनी दें, ताकि आम जनता को और अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े।
यदि कर्मचारियों को सरकार के किसी निर्णय से आपत्ति है, तो उन्हें हड़ताल की बजाय संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए।



