ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : राजकीय महाविद्यालय अर्की में सत्र 2024-25 के लिए एड ऑन कोर्सेज (कंप्यूटर एप्लीकेशन) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोर्स में महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थी जैसे बीए, बीएससी एवं बीकॉम डिग्री के साथ प्रवेश ले सकते हैं।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में इस प्रकार के कोर्सेज की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है क्योंकि सरकार द्वारा ऐसे कोर्सेज किए जाने पर कौशल विकास भत्ता भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों सहित सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को इस प्रकार के कोर्स करवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
यह कोर्स हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसे पढ़ाने के लिए महाविद्यालय में प्रशिक्षित कुशल प्राध्यापक प्रोफेसर नीरज शर्मा हैं। इस कोर्स की संयोजक डॉ. वीना शर्मा ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार के कोर्सेज में अवश्य प्रवेश लें।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को कंप्यूटर की जानकारी होना अति अनिवार्य है। यह रोजगारोन्मुख क्षेत्र है और विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के बाद बेकार नहीं रह सकते, वे अपनी आजीविका सुगमता से चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कोर्सेज में प्रवेश लेकर विद्यार्थी न केवल अपनी शिक्षा को और भी सशक्त बना सकते हैं, बल्कि भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्या ने आगे कहा कि कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल भी प्रदान करेगा, जो उन्हें विभिन्न उद्योगों में रोजगार के लिए तैयार करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान किया।