ब्यूरो दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की :जहां एक ओर सावन मास के सोमवार आने पर शिवालयों में शिवभक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर अर्की नगर पंचायत के मुटरू महादेव मंदिर में सावन मास के चार सोमवारों को फलाहारी भंडारे का आयोजन मुटरू महादेव के महंत श्री श्री 1008 प्रेमगिरी जी महाराज (नागा बाबा) द्वारा किया गया ।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य दुष्यंत शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास के चारों सोमवारों को ऐतिहासिक स्थल मुटरू महादेव मंदिर में फलाहारी भंडारे का आयोजन होगा तथा अंतिम सोमवार से पूर्व शनिवार को भजन संध्या का आयोजन समस्त अर्की नगर पंचायत की जनता के सहयोग से होगा । उन्होंने बताया कि भंडारा सुबह से शाम तक चलेगा व भजन संध्या (शिव मंदिर) बाजार में होगा । उन्होंने सभी शिव भक्तों से मुटरू महादेव मंदिर में शिव दर्शन कर इस फलाहारी भंडारे का लुत्फ उठाने का आवाहन किया है