ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:•दाड़लाघाट,पुलिस थाना बागा में दो ट्रकों से समान चोरी होने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक धारा 305 (सी),331(4) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत संत राम सुपुत्र लच्छुराम गांव बागा (कन्धर) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके ट्रक नंबर एचपी-64-5755 और एचपी-62-1386 बागा गांव के पास रेत की खान के समीप पास खड़े थे।
ड्राइवर ट्रक वहां लगाकर शाम घर आ गया। रात को गाड़ी नंबर एचपी-64-5755 में लिवफास्ट कंपनी की 2 बैटरींया और 30 टन क्षमता वाला जैक तथा एचपी-62-1386 गाड़ी से 12 वोल्टेज की 1 बैटरी और साथ ही 30 टन क्षमता वाला जैक उपरोक्त दोनों ट्रकों से चोरी हो गया है। चोरों ने दोनो गाड़ियों के शीशे तोड़ चोरी को अंजाम दिया है। जिस पर थाना बागा में मामला दर्ज किया गया। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।