
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:•दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में सोमवार को
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि ऑपरेशनल हेड अंबुजा राजेंद्र सिंह ने शिरकत की। जबकि अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी बतौर विशेष अतिथि रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना के साथ हुई।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने बहुत ही मनोरम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनमें नाटक,लोक नृत्य,नाटी,एकल नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किए गए। संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य राजेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम में सभी मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए। संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने संस्थान में लगातार प्रयासरत सभी प्रशिक्षकों को छात्रों का उज्जवल बनाने के प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर मोंटी को मिस्टर व गायत्री को मिस फेयरवेल चुना गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान बरायली रीता शर्मा,मनसा राम वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।






