
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़;-दाड़लाघाट,राजकीय प्राथमिक पाठशाला कराड़ाघाट में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान आम सभा का मुख्य एजेंडा स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन रहा। आम सभा मे 20 अभिभावकों ने भाग लिया। अभिभावकों ने सर्वसम्मति से खेमावती को दूसरी बार एसएमसी का प्रधान चुना। पदेन सदस्य नेमचंद के अलावा हीरा देवी,ममता,उमा,अनीता देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

जबकि,पाठशाला मुख्य शिक्षक ओम प्रकाश चंदेल सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे। अध्यापिका पूनम ठाकुर ने स्कूल विकास कार्यों में सहयोग देने के लिए सभी अभिभावकों का आभार जताया। आमसभा में परसराम व प्रवीण शर्मा ने पाठशाला विकास कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।




