ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट रुद्रा पब्लिक स्कूल धुन्दन के बच्चों में स्कूल आने के प्रति रुचि बढ़ाने के तात्पर्य से प्रधानाचार्य ईशान भाटिया द्वारा साइंस क्विज कंपटीशन का आयोजन करवाया गया।जिसमें 5 टीमों में 15 बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में अध्यापिका दीपिका द्वारा बच्चों से विभिन्न प्रश्न किये गए। जिनके बच्चों द्वारा बखूबी जवाब दिए गए।बच्चों ने इस क्विज कम्पीटीशन का खूब आनन्द लिया।प्रतियोगिता में प्रथम सिद्धार्थ भारद्वाज,केशव,दिव्यांश बट्टू रहे।द्वितीय अर्जुन सिंह,अनन्या,दिव्यांशी मिश्रा व तृतीय साहिल बट्टू मानवी शर्मा व नव्या रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ईशान भाटिया ने बच्चों को ईनाम दिए और कोविड-19 की पालना बारे जानकारी दी।उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों का कोविड के नियमों के तहत टेम्परेचर चेक व हाथ धुलाकर व उपयुक्त दूरी का ध्यान रखते हुए ही कक्षा में भेजा जा रहा है।